script‘…तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा’, जेल से मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र | Manish sisodiya letter from tihar jail targeting PM narendra Modi cm arvind kejriwal | Patrika News
राष्ट्रीय

‘…तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा’, जेल से मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र

Manish Sisodiya Letter From Tihar: शराब घोटाले के आरोप की वजह से जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक पत्र लिखा है। पत्र में कविता के माध्यम से शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा।

नई दिल्लीMay 19, 2023 / 11:39 am

Paritosh Shahi

manish_sisodiya.jpg

Manish Sisodiya Letter From Tihar: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच उनका एक तहलका मचाने वाला पत्र सामने आया है, जो सुर्खियों में छाया है और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। मनीष सिसोदिया ने अपने ताजा पत्र में केंद्र की मोदी सरकार पर खुलेआम हमला बोला है। उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर लोक कल्याणकारी और जन हितैषी योजनाओं पर अमल हुआ तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा। बता दें कि, इससे पहले सीएम अरविन्द केजरीवाल भी चौथी पास राजा की कहानी सुना चुके हैं।


केजरीवाल ने शेयर किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे ट्विटर पर जारी किया जिसमें शीर्षक लिखा है “जेल से मनीष सिसोदिया की चिट्ठी देश के नाम”। मनीष सिसोदिया का यह पत्र ऐसे समय पर सामने आया है जब आज शुक्रवार को ईडी की उस चार्जशीट पर सुनवाई होने जा रही है, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री को आरोपी बनाया गया है। ऐसे में अगर फैसला सिसोदिया के खिलाफ आता है तो केजरीवाल पहले से ही यह बताने के लिए तैयार होंगे कि मोदी सरकार उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है।

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1659425120614748161?ref_src=twsrc%5Etfw

यहां पढ़िए पूरी कविता

अगर, हर गरीब को मिली किताब
तो, नफरत की आंधी कौन फैलाएगा।
सबके हाथों को मिल गया काम,
तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा।
अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा।

अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ,
तो इनका व्हाट्स एप का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा।
पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को,
कोई कैसे, कोणी नफरत के माया जाल में फंसाएगा।
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा।

अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा,
तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा।
अगर गरीब को मिली कलम की ताकत,
तो वो अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा।
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा,
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा।

दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद,
पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा।
जेल भेजो या फाँसी दे दो,
ये कारवां रुक नहीं पाएगा।
अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा,
राजमहल तुम्हारा छिन जाएगा।
– मनीष सिसोदिया

Home / National News / ‘…तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा’, जेल से मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो