मन की बात के 101वें एपिसोड में PM मोदी ने इन मुद्दों पर किया राष्ट्र को संबोधित
नई दिल्लीPublished: May 28, 2023 01:20:11 pm
PM Modi Mann Ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 101वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मन की बात का ये एपिसोड सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ है। पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के 101वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। पीएम का यह संबोधन सुबह 11 बजे से शुरू हुआ है। जिसमें उन्होंने कहा कि मन की बात से कई लोग एक मंच पर आए। ये जनभागीदारी सबसे बड़ी ताकत है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मन की बात में संग्रहालयों के महत्व के साथ ही जल संचय, युवा संगम को लेकर भी बात की और वीर सावरकर को भी याद किया। आइए 10 प्वाइंट्स में समझते हैं कि पीएम मोदी ने किन-किन मुद्दों पर बात की...