71 Years 71 Stories

रक्षा मंत्री ने परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर दिया ये बड़ा संकेत, साथ ही बताया निजी विचार

भारत की परमाणु रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल के बारे में जवाब देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि हम पहले से बनाई हुई रणनीति पर ही क्यों कायम रहें। अगर ऐसे ही हम अपने रुख पर कायम रहे तो अपनी परमाणु शक्ति को खो देंगे।

लखनऊNov 10, 2016 / 11:39 pm

balram singh

Union Defence Minister Manohar Parrikar

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारत की परमाणु नीति को लेकर एक नया बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भारत पहले भी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। उनके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने भी उनके बयान उनका निजी विचार बताया है।
भारत की परमाणु रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल के बारे में जवाब देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि हम पहले से बनाई हुई रणनीति पर ही क्यों कायम रहें। अगर ऐसे ही हम अपने रुख पर कायम रहे तो अपनी परमाणु शक्ति को खो देंगे।
परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर हमें यह कहना चाहिए कि हमारा देश एक जिम्‍मेदार परमाणु ताकत है और मैं गैरजिम्‍मेदाराना तरीके से इसका इस्‍तेमाल नहीं करूंगा। ऐसा मेरा मानना है।

रक्षा मंत्री ने कहा, हमारे बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगा सके, यह रणनीति का हिस्‍सा है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सर्जिकल स्ट्राइक करने से पहले हमारा पड़ोसी हमें परमाणु हथियार के इस्तेमाल करने की धमकी देता था पर अब नहीं। 

Home / 71 Years 71 Stories / रक्षा मंत्री ने परमाणु हथियार के इस्तेमाल को लेकर दिया ये बड़ा संकेत, साथ ही बताया निजी विचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.