नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2022 10:08:51 am
Shaitan Prajapat
Birth Anniversary of Atal Bihari Pajpayee: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Birth Anniversary of Atal Bihari Pajpayee: भारत के सबसे लोकप्रिय राजनेताओं में से एक पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न 'अटल बिहारी वाजपेयी' की आज 98वीं जयंती है। आज दिन यानी 25 दिसंबर 1924 को वाजपेयी का मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनम हुआ था। हर साल इस दिन को भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेजी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित गणमान्य हस्तियां पहुंंची। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी श्रद्धांजलि दी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है।