नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 07:06:25 pm
Shaitan Prajapat
Bengaluru Fire : बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग में फंसा एक शख्स अपनी जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगा दी।
Bengaluru Fire: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बुधवार को एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत में भी भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर दौड़ने लगे। आग में फंसा एक शख्स घबरा गया और उसने अपनी जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। इस हादसे में उसको चोटें आई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना बेंगलुरु के कोरामंगला इलाके की है। पुलिस ने बताया कि इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक पब में आग लग गई।