दिल्ली में मंगलवार को 632 कोरोना के मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 4.42% था। वहीं, सोमवार को कोरोना के 501 नए मामले सामने आए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के करीब पहुंच गया था।
आज DDMA ने एक बैठक में कोरोना के हालातों की समीक्षा की। इस बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया है। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।Delhi #Health Bulletin
— DD News (@DDNewslive) April 20, 2022
1009 new cases in the national capital.
Tests Conducted: 17701
Positivity Rate: 5.70% pic.twitter.com/Zk3gzqZSzh