नई दिल्लीPublished: Sep 20, 2023 02:57:55 pm
Shaitan Prajapat
Akasa Air may be closed : पिछले साल ही देश में अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली घरेलू एयरलाइन अकासा एयर पर संकट के बादल गहरा गए हैं। घरेलू एयरलाइन अकासा एयर बंद होने की कगार पर पहुंची गई है।
Akasa Air May shut down: पिछले साल ही देश में अपना ऑपरेशन शुरू करने वाली घरेलू एयरलाइन अकासा एयर पर संकट के बादल गहरा गए हैं। घरेलू एयरलाइन अकासा एयर बंद होने की कगार पर पहुंची गई है। एयरलाइन ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि अकासा एयर संकट की स्थिति में है और 43 पायलटों के इस्तीफे के बाद इसे बंद करना पड़ सकता है। पायलटों के अचानक इस्तीफे के कारण विमानन कंपनी को सितंबर में हर दिन 24 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।