नई दिल्लीPublished: Feb 02, 2023 05:38:53 pm
Sanjay Kumar Srivastava
Khalistani extremism in Australia ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कड़ा रुख आख्तियार किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के सवाल पर सिर्फ मुस्कुराते हुए कहाकि,इस समय मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Arindam Bagchi strict ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थक बवाल मचा रहे हैं। कभी तो खालिस्तानी समर्थक ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं तो कभी तिरंगा झंडा लिए स्टूडेंट्स और लोगों पर हमला बोल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों के इस उपद्रव पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ा संदेश दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने खालिस्तानी समर्थकों इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहाकि, हम इस तरह के घटनाओं और तोड़-फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं। हमने खालिस्तान जनमत संग्रह को अपनी अस्वीकृति से अवगत कराया है। हमने वहां पर भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के समक्ष उठाया है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिकी यात्रा पर जाने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने की खबरों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहाकि, हम यात्रा की घोषणा उचित समय पर करेंगे, इस समय मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।