ये आतंकी घटना अलगाववादी नेता यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने के कुछ समय बाद ही सामने आई है जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों ने यासीन मलिक की सजा के बाद जारी किया आतंकी हमले का अलर्ट
इससे पहले मंगलवार को श्रीनगर के सौरा इलाके में आतंकियों ने एक पुलिस कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी की उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान उनकी सात साल की बेटी घायल हो गई।TV artist Ambreen Bhat shot dead in valley by Pakistan-sponsored terrorists. Her 9-year old Nephew seriously injured.
— Monica Verma (@TrulyMonica) May 25, 2022
Innocent people are losing lives everyday in Kashmir but terror-sympathisers are still defending Yasin Malik. pic.twitter.com/alHbwoANGt
पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने कांस्टेबल सैफुल्ला कादरी पर उस समय गोलीबारी की जब वह अपनी बेटी को ट्यूशन के लिए छोड़ने जा रहे थे। आतंकियों ने 13 मई को पुलवामा में पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, इससे एक दिन पहले 12 मई को आतंकियों ने सरकारी कर्मचारी राहुल भट की बडगाम स्थित उनके कार्यालय में घुसकर हत्या कर दी थी। लगातार सामने आ रहे हत्या की घटनाओं से घाटी में दहशत है।