script‘नन गैंगरेप के बाद से दहशत में हैं देश के अल्पसंख्यक’  | minorities feeling insecure says archbishop | Patrika News

‘नन गैंगरेप के बाद से दहशत में हैं देश के अल्पसंख्यक’ 

Published: Jun 28, 2015 12:09:00 pm

Submitted by:

अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ रही घटनाओं को लेकर उनमें दहशत का माहौल हैं। गोवा के आर्चबिशप फिलिप नेरी फेराओं ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के मन में भय और असुरक्षा बढ़ती जा रही है।

अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ रही घटनाओं को लेकर उनमें दहशत का माहौल हैं। गोवा के आर्चबिशप फिलिप नेरी फेराओं ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के मन में भय और असुरक्षा बढ़ती जा रही है।

गोवा के आर्चबिशप फिलिप नेरी फेराओं ने रायपुर की एक 48 साल की नन के साथ हुई रेप की घटना के प्रति संवेदना जताते हुए ये बात कहीं। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि देश में अल्पसंख्यकों पर भय और असुरक्षा की भावना घर कर गई है, हम दुआ करते हैं कि जल्द ही भय और असुरक्षा के बादल छंट जाए। जिससे हम स्वतंत्रता, शांति और न्यायपूर्ण जीवन जी सकें।

फेराओं ने अफसोस जताते हुए कहा कि यह दुखद है कि रेप की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

गौैरतलब है कि बीते दिनों रायपुर के एक मेडिकल सेंटर में अपनी ड्यूटी पूरी करके सो रही 48 साल की नन के कमरे में घुसे दो लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इस घटना को लेकर ईसाई सुमदाय के लोगों में भारी आक्रोश है।





loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो