scriptMission 2024 : Opposition Mega metting at Patna on 23 June, Rahul Gandhi will Also Attend | राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल... नीतीश कुमार की 23 जून को बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे ये नेता | Patrika News

राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल... नीतीश कुमार की 23 जून को बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे ये नेता

locationनई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 06:41:12 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Opposition Meetng at Patna : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है। गैर भाजपाई दलों को एकसाथ करने की कोशिश में जुटे बिहार सीएम नीतीश कुमार की पहल पर पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की बड़ी मीटिंग होगी।

23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी मीटिंग
23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी मीटिंग

Opposition Meetng at Patna : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज हो गई है। सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी दल भी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं। इस बीच गैरभाजपाई विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद जारी है। इसी कवायद के तहत बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को एक मेगा मीटिंग होगी। इस मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ साथ स्टालिन, एनसीपी चीफ शरद पवार,लेफ्ट के नेता डी राजा सहित कई अन्य नेता शामिल होंगे। विपक्षी दलों की इस मेगा मीटिंग के बारे में बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जानकारी दी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.