scriptmisuse of ed cbi governor interferes in the work of the government oppositions letter to pm modi | 9 विपक्षी पार्टियों ने लिखा PM को लेटर, कहा- CBI और ED का हो रहा गलत इस्तेमाल | Patrika News

9 विपक्षी पार्टियों ने लिखा PM को लेटर, कहा- CBI और ED का हो रहा गलत इस्तेमाल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 05, 2023 11:29:51 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

विपक्षी पार्टियों के 9 नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त पत्र लिखा है। उन्होंने रोप लगाया गया है कि बीजेपी की केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। विपक्षी नेताओं ने ED और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करने की निंदा की है।

pm modi
pm modi

विपक्ष नेता लगातार गैर-बीजेपी सियासी दल लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों के एक्शन पर सवाल उठाते आए है। छापेमारी और राज्यपाल-उपराज्यपाल से राज्य सरकारों के विवाद को लेकर 9 विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त लेटर लिखा है। विपक्ष ने कहा है कि इन कार्रवाईयों से जांच एजेंसी की साख खराब हो रही है। विपक्षी नेताओं ने ED और सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करने की निंदा की है। पत्र में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का जिक्र करते हुए कहा गया है कि बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के खिलाफ जांच धीमी गति से की जाती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.