नई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 07:21:15 pm
Anand Mani Tripathi
Indian Railway Diwali Bonus: सरकार ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में करीब 11 लाख रेलवे कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस को मंजूर कर लिया है।
Indian Railway Diwali Bonus: भारतीय रेलवे के 11,07,346 कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार ने दिवाली बोनस का तोहफा दिया है। इसके अंतर्गत 78 दिनों के बराबर का वेतन दिया जाएगा। यह बोनस रेलवे के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा। इसकी राशि मात्र 17 हजार 951 रुपए होगी। इसकी गणना 7000 रुपए के मासिक वेतन को आधार मानकर की जाती है। ऐसे में दिवाली बोनस के रूप में रेल कर्मचारियों को करीब 18 हजार रुपए वेतन मिलेंगे।