scriptModi government big victory in rajyasabha Opposition also supported | मोदी सरकार की राज्यसभा में बड़ी जीत, विपक्ष ने भी दिया साथ, सर्वसम्मति से पास हुआ बिल | Patrika News

मोदी सरकार की राज्यसभा में बड़ी जीत, विपक्ष ने भी दिया साथ, सर्वसम्मति से पास हुआ बिल

Published: Sep 21, 2023 10:38:42 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari


Modi government big victory in Rajyasabha: केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 (महिला आरक्षण बिल) गुरुवार को लंबी बहस के बाद सर्वसम्मति से पास हो गया। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़ा वहीं, विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा।

 Modi government big victory in rajyasabha Opposition also supported

केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 (महिला आरक्षण बिल) गुरुवार को लंबी बहस के बाद 215/0 की पूर्ण बहुमत से पास हो गया। बता दें कि ये पहला ऐसा मौका है जब केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसी बिल के खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा है। देश की लगभग सभी बड़ी पार्टियों ने इस बिल का समर्थन किया है। हालांकि राजद समेत कुछ पार्टियों ने बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की भी मांग की।

विरोेध में नहीं भी पड़ा एक भी वोट

विधायिका में आधी आबादी के 33 प्रतिशत आरक्षण को लेकर लाया गया बिल पास हो गया। बिल को लेकर गुरूवार को राज्यभा में जोरदार बहस हुई। हालांकि जब वोटिंग की बारी आई तो सभी दलों ने इसके समर्थन में वोट किया और राज्यसभा में मौजूद 215 सांसदों में से 215 सांसदों बिल के समर्थन में वोट किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.