scriptmodi government to spend 60 thousand crore to provide home loan interest subsidy big news for middle class people | शहर में घर का सपना होगा पूरा, होम बायर्स के लिए मोदी सरकार ला रही स्पेशल स्कीम, लाखों लोगों को मिलेगा सीधा फायदा | Patrika News

शहर में घर का सपना होगा पूरा, होम बायर्स के लिए मोदी सरकार ला रही स्पेशल स्कीम, लाखों लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2023 09:03:12 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Modi Govt Housing Loan Schemes: त्योहारी सीजन में मोदी सरकार मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक नई आवास योजना लेकर आ रही है। इस स्कीम के तहत लाखों लोगों को बैंकों से ऋण लेने पर इंटरेस्ट में बड़ी राहत दी जाएगी।

pm_house.jpg

Modi Govt Housing Loan Schemes: आने वाले कुछ महीनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। फिर अगले वर्ष अप्रैल-मई महीने में लोकसभा चुनाव है। चुनाव से पहले महंगाई को काबू करने के लिए मोदी सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की। इसके बाद अब मोदी सरकार देश के सबसे बड़े वर्ग यानी मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। दरअसल इस साल 15 अगस्त के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में सस्ते होम लोन वाली स्कीम की बात कही थी। यह स्कीम उनलोगों के लिए होगी, जिनके पास टाउन में अपना मकान नहीं है। सरकार की इस स्कीम के जरीय लोगों के घर का सपना पूरा होगा। यह स्कीम इसी महीने लॉन्च होने वाली है। इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि शहरों में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों को होम लोन पर ब्याज में बड़ी राहत देने वाली योजना सितंबर 2023 में लॉन्च कर दी जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.