नई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 05:27:48 pm
Paritosh Shahi
Ujjwala Yojana 2.0: महिला वोटरों को साधने के लिए मोदी सरकार ने चुनावी साल में बड़ा ऐलान किया है।
Ujjwala Yojana 2.0: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। जिसमें सबसे बड़ा फैसला उज्ज्वला स्कीम से जुड़ा है। मोदी सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को 75 लाख नए LPG कनेक्शन देने के लिए सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को 1650 करोड़ रुपये जारी करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी दी। अनुराग ने कहा आज मीटिंग में मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए रसोई गैस कनेक्शन देने पर सहमति जताई।