scriptMonkeypox in 11 countries: WHO emergency meet on Friday, India alert | अब तक 11 देशों में मंकीपॉक्स : 21 मई को WHO की इमरजेंसी मीटिंग, भारत में अलर्ट, अफ्रीकी वैज्ञानिक हैरान | Patrika News

अब तक 11 देशों में मंकीपॉक्स : 21 मई को WHO की इमरजेंसी मीटिंग, भारत में अलर्ट, अफ्रीकी वैज्ञानिक हैरान

locationजयपुरPublished: May 21, 2022 09:57:09 am

Submitted by:

Swatantra Jain

पिछले सप्ताह जिस तरह से मंकीपॉक्स संक्रमण ने यूरोप समेत दुनिया भर के देशों में दस्तक दी है, उसने दुनिया के सामने एक नई चुनौती आती दिख रही है। खास बात ये है कि यूरोप में ऐसे युवा लोगों में भी ये संक्रमण दिख रहा है जिन्होंने अब तक कभी अफ्रीका की यात्रा नहीं की थी। अफ्रीकी वैज्ञानिकों में भी इससे घबराहट और चिंता है, कि कहीं वायरस में कुछ नया तो नहीं हो रहा है, क्योंकि ये वायरस संपर्क में (Spread via close contact) आने से फैलने वाला माना जाता है, हवा (Not Airborne) से फैलने वाला नहीं।

monkey_pox_2.jpg
अमरीका, ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों समेत कम के कम 11 देशों में मंकीपॉक्स (monkeypox virus) के 80 मामले सामने आने के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत भारत सरकार (india monkeypox alert) भी इसको लेकर सतर्क हो गई। पिछले एक सप्ताह में जिस तरह से ब्रिटेन, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, अमरीका, स्वीडन और कनाडा में ज्यादातर ऐसे युवा पुरुषों में जिन्होंने पहले अफ्रीका की यात्रा नहीं की थी, में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं, उससे खुद अफ्रीकी वैज्ञानिक भी हैरान हैं। अभी तक यह बीमारी केंद्रीय और पश्चिमी अफ्रीकी देशों तक ही सीमित रही है। अब अफ्रीका से बाहर मंकीपॉक्स के मामले मिलने से वैज्ञानिक आशंकित हैं कि कहीं ये कुछ नया तो नहीं हो रहा। हालात की गंभीरता समझते हुए अब इस मसले पर मंथन करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO call for emergency meeting on monkeypox) ने यूरोप के समयानुसार शुक्रवार 20 मई (May ) और भारत के समयानुसार 21 मई को एक आपात बैठक बुलाई थी और इस बीमारी के संक्रमण फैलने और बीमारी की जानकारी देने वाले ट्वीट भी किए हैं। WHO की बैठक में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बैठक में ये सामने आया है कि यूरोप में अब तक 100 से ज्यादा मंकीपॉक्स संक्रमण के मामले आ चुके हैं (WHO meet, Europe reported over 100 confirmed cases of Monkeypox)। इसमें 20 मई यानी शुक्रवार को ही सिर्फ स्पैन में ही 24 मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए गए। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री Sajid Javid ने ट्वीट कर (Tweet of British Health Minister over MonkeyPox) बताया है कि उनके देश में अब तक मंकीपॉक्स संक्रमण के 11 मामले सामने आ चुके हैं और वे इसके लिए वैक्सीन भी ऑर्डर कर रहे हैं (ताजा अपडेट में ये संख्या 20 हो चुकी है )। बीबीसी के अनुसार इसके लिए फिलहाल स्मॉलपॉक्स के वैक्सीन ऑर्डर किए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.