देश में मंकीपॉक्स के अब तक पांच मामलों में से तीन मरीज केरल में सामने आए हैं। इस वायरस से संक्रमित एक अन्य मामला तेलंगाना में मिला है। इस मरीज के सैंपल को पुणे स्थित लैब में भेजा गया है। जबकि दिल्ली में भी दो मामले सामने आ चुके हैं, हालांकि दूसरा मामला संदिग्ध है।
दिल्ली में मिले मंकीपॉक्स के दूसरे संदिग्ध मरीज की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक, ये विदेश की यात्रा करके लौटा है। मरीज के सैंपल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजा गया है।
मंकीपॉक्स फैलने की आशंका बढ़ी, कटी स्किन से शरीर में करता है प्रवेश, ये हैं लक्षण
खास बात यह है कि इस शख्स से संपर्क में आए व्यक्ति ने शरीर में दर्द होने की शिकायत की है, इसके बाद से ये व्यक्ति भी निगरानी में हैं। मंकीपॉक्स से जुड़े और लक्षण दिखाई दिए तो इस शख्स को भी एलएनजेपी में भर्ती किया जाएगा।मंकीपॉक्स के मामले बढ़ने के बीच सरकार भी सकते में आ गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया गया है। किसी भी तरह के संदिग्ध को तुरंत अलग रखने और जांच के आदेश दिए गए हैं।
एडवाइजरी में कहा गया है कि संदिग्धों की मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों के ओपीडी क्लिनिक में एक्टिव सर्विलांस के जरिए मंकीपॉक्स की पहचान की जाए।
इसी तरह उत्तराखंड सरकार ने डेंगू और मंकीपॉक्स को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें ऐसे लोगों पर नजर रखने की सलाह दी गई है, जो केरल या प्रभावित देशों से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।