इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 19 जून तक झुलसाने वाली गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा।
यहां बारिश को लेकर अलर्ट
IMD के मुताबिक आज सिक्किम और पश्चिम बंगाल में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक में भी मौसम सुहावना बना रहेगा। 14 से 17 जून तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है। मौसम विभाग ने 17 जून तक असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।