गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मनसा जिले में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ये हमला पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लेने के एक दिन बाद सामने आया था। इसपर मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार से कुछ मांगे की थी जिसमें से एक हाईकोर्ट के सिटिंग जज से मामले की जांच की बात भी शामिल थी। इस मांग के बाद पंजाब सरकार ने सोमवार को कोर्ट प्रशासन को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इस मामले की जांच के लिए सिटिंग जज को जिम्मेदारी दी जाए। यही नहीं भगवंत मान की सरकार ने एक न्यायिक जांच आयोग का भी गठन किया था।
यह भी पढ़ें
सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले शार्प शूटर्स की हुई पहचान, पेट्रोल पंप पर दिखी बोलेरो
हाईकोर्ट द्वारा मांग ठुकराए जाने के बाद पंजाब सरकार का अगला कदम क्या होगा इसपर अभी तक कुछ स्पष्ट सामने नहीं आया है।इसके अलावा मूसेवाला के परिवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर मूसेवाला की हत्या की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग की है। आज अमित शाह मूसेवाला के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।