नई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 04:44:01 pm
Prabhanshu Ranjan
Nisith Pramanik Convoy Attack: बीते माह पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला हुआ था। हमले में मंत्री को चोट तो नहीं आई लेकिन इस मामले में राजनीतिक तूल खूब पकड़ा। अब इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।
Nisith Pramanik Convoy Attack: पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हुए हमले की जांच अब सीबीआई करेगी। मंगलवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए सीबीआई को जांच के आदेश दिए। इस मामले में हाईकोर्ट में बंगाल के बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने याचिका दायर की थी। उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला दिया। पीठ ने सीबीआई को उस दिन के घटनाक्रम का पता लगाने का निर्देश दिया है। मामले में भाजपा का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के काफिले पर हमला किया। जबकि बंगाल सरकार ने कोर्ट में पेश अपनी रिपोर्ट में उस रोज की हिंसा के पीछे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ आए सहयोगियों को जिम्मेदार बताया है।