Published: Oct 12, 2023 02:53:01 pm
Prashant Tiwari
Tripura: रौथखला युबा संगठन के युवाओं के एक समूह ने बुधवार को एक पिता और उसके बेटे की कथित तौर पर पिटाई कर दी क्योंकि वे दुर्गा पूजा दान के रूप में पांच लाख रुपये देने के लिए सहमत नहीं हुए थे।
त्रिपुरा में दुर्गा पूजा के लिए जबरन चंदा वसूली के खिलाफ मुख्यमंत्री की चेतावनी के कुछ घंटों बाद सिपाहीजला जिले के बिशालगढ़ में पूजा आयोजकों के एक समूह ने बुधवार को अल्पसंख्यक समुदाय के परिवार के दो सदस्यों के साथ मारपीट की।