scriptnagaland leader Ngathingpam Shimrah arrested for supplying arms to micsredents groups in manipur violence | Manipur Violence: उग्रवादियों को हथियार देने के आरोप में नागालैंड के नेता गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद कराते थे मुहैया | Patrika News

Manipur Violence: उग्रवादियों को हथियार देने के आरोप में नागालैंड के नेता गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद कराते थे मुहैया

locationनई दिल्लीPublished: Jul 29, 2023 05:54:32 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Manipur Violence: हिंसा की आज में जल रही मणिपुर में उग्रवादी समूहों को हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराने के आरोप में NSCM (IM) के एक वरिष्ठ नेता को भारतीय सेना के जवानों ने गिरफ्तार किया है।

उग्रवादियों को हथियार देने के आरोप में नागालैंड के नेता गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद कराते थे मुहैया
उग्रवादियों को हथियार देने के आरोप में नागालैंड के नेता गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद कराते थे मुहैया

manipur violence : मणिपुर में हिंसा काबू करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बीच भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सेना ने हिंसा की आग में जल रही मणिपुर में विद्रोही समूहों को आधुनिक हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराने के आरोप में NSCM (IM) के एक वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नेता की पहचान नगथिंगपम शिमराह के रूप में की गई है, जो नगालैंड स्थित संगठन का डिप्टी किलोनसर है। NSCM (IM) नेता को भारतीय सेना के जवानों ने मणिपुर में हिंसा भड़काने के लिए भारी मात्रा में आधुनिक गन और गोला-बारूद की तस्करी की कोशिश में गिरफ्तार किया। इस बीच इस पार्टी का कहना है कि अगर शिमराह मणिपुर में विद्रोही समूहों को हथियारों को मुहैया कराने में दोषी साबित हो जाता है तो पार्टी अपने नेता के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.