scriptNarco-Terrorism, Psychological Warfare Big Threats, Need To Counter It Effectively sasy LG Sinha | नार्को-आतंकवाद, मनोवैज्ञानिक युद्ध बड़े खतरे, एलजी सिन्हा बोले- इन चुनौतियों से ऐसे करना होगा मुकाबला | Patrika News

नार्को-आतंकवाद, मनोवैज्ञानिक युद्ध बड़े खतरे, एलजी सिन्हा बोले- इन चुनौतियों से ऐसे करना होगा मुकाबला

locationनई दिल्लीPublished: Oct 18, 2023 04:35:30 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि हाल में नार्को-आतंकवाद और मनोवैज्ञानिक युद्ध बड़े खतरे उभर रहे हैं और पुलिस को अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इन चुनौतियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करना होगा।

Manoj Sinha
Manoj Sinha

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि हाल में नार्को-आतंकवाद और मनोवैज्ञानिक युद्ध बड़े खतरे उभर रहे हैं और पुलिस को अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इन चुनौतियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करना होगा। सिन्हा ने बारामूला के उत्तरी शीरी इलाके में 510 नए रंगरूटों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा, जैसे-जैसे तकनीक दिन-व-दिन उन्नत होती जा रही है नार्को-आतंकवाद और मनोवैज्ञानिक युद्ध हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस को अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर इन खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करना होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.