नई दिल्लीPublished: Sep 25, 2023 08:44:31 pm
Anand Mani Tripathi
केरल में एक हैरतगेंज मामला सामने आया है। कोट्टायम जिले में जब एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक तस्कर के यहां छापा मारा तो उसके श्वानों ने पूरी टीम पर ही हमला कर दिया।
केरल में एक हैरतगेंज मामला सामने आया है। कोट्टायम जिले में जब एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक तस्कर के यहां छापा मारा तो उसके श्वानों ने पूरी टीम पर ही हमला कर दिया। यह श्वान पूरी तरह से खाकी वर्दी वालों पर हमला करने के लिए प्रशिक्षित हैं। ये पूरी तरह से शिकारी श्वान हैं। इसके बाद किसी तरह से श्वान को काबू करके 17 किलो गांजा बरामद किया। तस्कर के मकान पर 13 श्वान थे।