scriptnarendra modi in bundelkhand today focus on 54 sc seats will lay ravidas temple foundation | मोदी आज बुंदेलखंड में, 2018 में दलितों ने पलटी थी बाजी, अब इन 54 सीटों पर फोकस, जानें वोटों का समीकरण | Patrika News

मोदी आज बुंदेलखंड में, 2018 में दलितों ने पलटी थी बाजी, अब इन 54 सीटों पर फोकस, जानें वोटों का समीकरण

locationनई दिल्लीPublished: Aug 12, 2023 12:47:38 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

PM Modi Madhya Pradesh Visit: पिछले पांच महीनों में पीएम मोदी मध्य प्रदेश की धरती पर आज पांचवी बार आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इसके जरिए पीएम दलित वोटों को साधने की भी कोशिश करेंगे।

मोदी आज बुंदेलखंड में, 2018 में दलितों ने पलटी थी बाजी, अब इन 54 सीटों पर फोकस, जानें वोटों का समीकरण
मोदी आज बुंदेलखंड में, 2018 में दलितों ने पलटी थी बाजी, अब इन 54 सीटों पर फोकस, जानें वोटों का समीकरण

PM Modi Madhya Pradesh Visit: साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए बीजेपी पूरी तैयारियों में जुटी हुई है और एमपी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दौरा लगातार जारी है। आज पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। यह पिछले पांच महीनों में पीएम का पांचवा एमपी दौरा है, उनके हर दौरे को बहुत ही सोच समझ कर डिजाइन किया जा रहा है। इस इवेंट को भी BJP ने प्रदेश की 54 विधानसभा सीटों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इनमें 35 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए हैं। बाकी 19 सीटें जनरल हैं, लेकिन इन सीटों पर दलित वोटर की भूमिका निर्णायक है। पिछले 6 विधानसभा चुनावों पर नजर दौड़ाएं तो SC सीटों पर भाजपा की मजबूत पकड़ दिखती है, लेकिन जैसे ही 2018 में दलित वोटरों का झुकाव कांग्रेस की तरफ हुआ, भाजपा सत्ता से बाहर हो गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.