केरल में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की मौत
भारत में अब तक मंकीपाक्स के चार मामले सामने आए हैं, जिसमें तीन मामले केरल और एक मामला दिल्ली से आया है। वहीं कल केरल में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की मौत हो गई है, जिसके बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जांच के आदेश दिए हैं। मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज की मौत के बाद मंकीपॉक्स को लेकर देश में चिंता बढ़ गई है।
ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी
WHO ने 70 देशों में मंकीपाक्स के मामले आने के बाद शरिवार 23 जुलाई को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है। इसके साथ ही WHO ने इसका इलाज खोजने और वैक्सीन बनाने पर जोर दिया है।
भारत के वैज्ञानिकों ने जिंदा मंकीपॉक्स वायरस को किया आइसोलेट
कुछ दिन पहले पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) में वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक मरीज के शरीर से सैंपल लेते हुए जिंदा मंकीपॉक्स वायरस को आइसोलेट कर लिया है। NIV की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा यादव ने इसे भारत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है, जिसके बाद मंकीपॉक्स को लेकर जांच किट, उपचार और वैक्सीन की राह भारत के लिए आसान हो सकती है।