घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 19वीं बटालियन की आरओपी पार्टी पर आज दोपहर बाद करीब 2.30 बजे नुआपाड़ा जिले के सहजपानी नामक गांव के पास हमला किया गया। बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाए नक्सलियों ने सीआरपीफ की टुकड़ी पर हमला किया। नक्सली हमला होते ही तुरंत सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाला।
Odisha | Three Central Reserve Police Force (CRPF) personnel were killed in a Maoist attack in Odisha's Nuapada district, today. They were part of a road opening party when they came under attack around: CRPF
— ANI (@ANI) June 21, 2022
दो एएसआई और एक कॉस्टेबल हुए शहीद-
बताते चले कि सीआरपीएफ के आरओपी पार्टी का काम नक्सलियों द्वारा बंद किए गए रास्ते को चालू कराना होता है। यह हमला छत्तीसगढ़ और ओड़िशा की सीमा पर स्थित नुआपाड़ा जिले में हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ ने तीन जवानों के शहीद होने की सूचना दी है। शहीद हुए जवानों की पहचान एएसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिल लाल और कॉस्टेबल धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
कई अन्य संदिग्ध के जख्मी होने की सूचना-
शहीद जवान कहां के रहने वाले हैं इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि इस नक्सली हमले में सीआरपीएफ के जवानों के साथ-साथ कई अन्य संदिग्ध जख्मी भी हुए है। फिलहाल वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सीआरपीएफ के जवान आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। जख्मी जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।