scriptnda leaders meet on 18 july in delhi BJP sent invitation to 19 political parties pm narendra modi amit shah | मजबूत हो रहा NDA का कुनबा, 18 जुलाई को BJP का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, इन 19 पार्टियों को भेजा गया न्योता | Patrika News

मजबूत हो रहा NDA का कुनबा, 18 जुलाई को BJP का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, इन 19 पार्टियों को भेजा गया न्योता

locationनई दिल्लीPublished: Jul 16, 2023 01:06:56 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

NDA Meeting: विपक्षी एकता मुहीम के बीच 18 जुलाई को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बड़ी बैठक नई दिल्ली में होने जा रही है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे, इसे एक प्रकार BJP का शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है। इसके लिए 10 घटक दलों को न्योता भेजा गया है।

मजबूत हो रहा NDA का कुनबा, 18 जुलाई को BJP का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, इन 19 पार्टियों को भेजा गया न्योता
मजबूत हो रहा NDA का कुनबा, 18 जुलाई को BJP का बड़ा शक्ति प्रदर्शन, इन 19 पार्टियों को भेजा गया न्योता

NDA Meeting: 18 जुलाई को होने वाली NDA की कई मायनों में ख़ास होने जा रही है। इसी NDA का 25 साल पूरा हो रहा है इस अवसर पर इसकी सिल्वर जुबली मनाई जा रही है। बैठक के लिए अब तक 19 राजनीतिक पार्टियों को न्योता भेजा जा चुका है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को 2024 के चुनाव के पहले शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। विपक्ष को इस मीटिंग के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश हो रही है कि सिर्फ आप ही अपने कुनबे को नहीं बढ़ा रहें हैं बल्कि हमारी टीम में भी खिलाड़ियों की संख्या कम नहीं है। बता दें कि 25 साल पहले मई 1998 में NDA का गठन हुआ था। बीजेपी के दिग्गज नेता रहे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को इसका पहला अध्यक्ष चुना गया था। वर्तमान में BJP नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसके अध्यक्ष हैं। NDA के गठन के बाद से अब तक इसमें करीब 41 राष्ट्रीय या राज्य की पार्टियां सदस्य रह चुकी हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.