नई दिल्लीPublished: Mar 05, 2023 09:10:51 am
Shaitan Prajapat
नागालैंड: नेफियू रियो और हिमंत सरमा की आज BJP हाईकमान से मुलाकात, नई सरकार के गठन पर होगी चर्चा
Neiphiu Rio and Himanta Sarma will meet the BJP high command in Delhi today
नागालैंड विधानसभा चुनाव में एनडीए गठनबंधन की दोबारा जीत के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की तैयारी जोरों पर चल रही है। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने राज्यपाल ला. गणेशन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। नेफियू रियो को एनडीपीपी विधायक दल का सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है। अब नैफ्यू सोमवार को सरकार गठन का दावा पेश करने जा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को नेफियू रियो और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा नई दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मुलाकात करेंगे।