नई दिल्लीPublished: May 27, 2023 03:36:06 pm
Prabhanshu Ranjan
Pushpa Kamal Dahal India Tour: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' भारत यात्रा पर आ रहे हैं। चारदिवसीय भारत यात्रा के दौरान वो पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री के भारत दौरे का शेड्यूल सामने आ गया है। यहां देंखे पूरा शेड्यूल।
Nepal PM Pushpa Kamal Dahal India Visit: भारत-नेपाल का संबंध बेटी-रोटी का रहा है। दोनों देश एक-दूसरे के पड़ोसी होने के साथ-साथ और भी कई कारणों से एक-दूसरे के बेहद करीब है। भारत भी कई विषम परिस्थितियों पर नेपाल की मदद करता रहा है। इन दोनों के रिश्तों को और ऊंचाई देने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भारत आ रहे हैं। वह अगले हफ्ते भारत आएंगे। प्रधानमंत्री के रूप में पुष्प दहल प्रचंड की यह चौथी भारत यात्रा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम प्रचंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। चार दिनों की यात्रा पर आ रहे पीएम प्रचंड भारत के कई शहरों का दौरा भी करेंगे।