नई दिल्लीPublished: May 31, 2023 06:58:07 am
Shaitan Prajapat
Nepal PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda Visit India : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड चार दिनी आधिकारिक यात्रा पर बुधवार 31 मई को भारत यात्रा पर आ रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में तीसरी बार प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह प्रचंड की पहली विदेश यात्रा है।
Nepal PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda Visit India : नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आज से भारत दौर पर आ रहे है। प्रचंड 31 मई से 3 जून तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। वह दिसंबर 2022 में कार्यभार संभालने के बाद भारत की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर आ रहे हैं। प्रचंड के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। नेपाल पीएम का भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि ड्रैगन की कूटनीति सहित कई समझौतों पर मुहर लगेगी।