नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 07:23:41 pm
Prabhanshu Ranjan
New Advisory on Corona: देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, केंद्र ने शनिवार को एक ज्वाइंट एडवाइजरी जारी की, जिसमें विकसित होने वाले कारणों पर कड़ी नजर रखने पर जोर दिया गया है।
New Advisory on Corona: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। इसे लेकर राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार भी अलर्ट पर है। कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के बीच आज केंद्र सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कई जरूरी निर्देश दिए गए है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक डॉ राजीव बहल और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संयुक्त रूप से बीमारी के कारणों पर नजर रखने की सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों के विकसित होने वाले कारणों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।