scriptक्या आप फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं? तो पहले जान लीजिए एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन | new guidelines for passengers delhi airport amid coronavirus omicron | Patrika News

क्या आप फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं? तो पहले जान लीजिए एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए जारी की नई गाइडलाइन

locationनई दिल्लीPublished: Dec 24, 2021 10:37:27 am

Submitted by:

Arsh Verma

दैनिक कोविड -19 में ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ने के कारण नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई यात्रियों के लिए नए नियम जारी किए हैं।

bhopal_airport_2.jpg

Airport guidelines

दिल्ली हवाई अड्डा प्राधिकरण ने यहां पहुंचने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नवीनतम दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस दिशानिर्देश को बुद्धवार को जारी किया गया। बढ़ते ओमिक्रॉन वेरिएंट के ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय घरेलू या विदेश से आने वाले सभी हवाई यात्रियों के नियम:

हेल्थ स्क्रीनिंग:
1. राज्यों से आने वाले यात्रियों रैंडम सैंपलिंग की जाएगी, सैंपल लेने के बाद यात्री बाहर जा सकते हैं।
2. सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ेगा।
3. जिन यात्रियों की दिल्ली में कनेक्टिंग फ्लाइट है, उन सभी यात्रियों की जांच उनके अंतिम स्टेशन यानी जिस राज्य में वह उतरेंगे वहां पर उनकी जांच होगी।

क्वारेंटाइन:
1. जो यात्री पॉजिटिव पाए जायेंगे उनको घर या कोविड देखभाल केंद्र (सीसीसी)/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)/अस्पताल में 10 दिनों के लिए क्वारेंटाईन किया जाएगा।
2. विदेश से आ रहे यात्री Covid गाइडलाइन यहां पढ़ कर सकते हैं।
3. https://www.aai.aero/sites/default/files/aaiupload/AAI_Statewise_Quarantine_Guidelines_22_Nov.pdf

पैसेंजर के लिए नियम:
1. विजीटर्स को अपने स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु ऐप रखनी होगी।
2. सभी विजीटर्स को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट कर इन जानकारी दी
ट्वीट कर कहा गया:

https://twitter.com/hashtag/COVID_Hero?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
विदेश यात्रा करने वालों के लिए इमिग्रेशन काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। इससे अंतरराष्ट्रीय आगमन/प्रस्थान पर औसत कतार में लोगों का समय 20-25 मिनट से घटकर 10-12 मिनट हो गया है। स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए 178 रैपिड पीसीआर मशीनें लगाई गई हैं। इसके साथ ही टेस्टिंग क्षमता बढ़कर 456 टेस्ट प्रति घंटे हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो