scriptNia Action in Pulwama Bulldoze Terrorist Building, 2 LeT terrorists killed in Shopian encounter | Jammu and Kashmir : एनआईए ने पुलवामा में ढहाई आतंक की इमारत, भारतीय सेना ने किया दो आतंकी ढेर | Patrika News

Jammu and Kashmir : एनआईए ने पुलवामा में ढहाई आतंक की इमारत, भारतीय सेना ने किया दो आतंकी ढेर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 10, 2023 09:27:08 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

NIA Action in Pulwama : जम्मू कश्मीर में आतंक का सफाया जारी है। एनआईए की सिफारिश पर कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दार-उल-उलूम की एक इमारत को नष्ट कर दिया है।

army.jpg

NIA Action in Pulwama : जम्मू कश्मीर में आतंक का सफाया जारी है। एनआईए की सिफारिश पर कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दार-उल-उलूम की एक इमारत को नष्ट कर दिया है। यह इमारत सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई थी। इस इमारत में 11 और 12 फरवरी 2022 को एक आपरेशन चलाया गया था। इसी इमारत में करीमाबाद निवासी स्थानीय आतंकी आकिब मुश्ताक और एक विदेशी आतंकवादी मारा गया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.