scriptNIA conducts raids at multiple locations in Jammu and Kashmir in Terror Funding Case | जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिग पर NIA का शिकंजा, एक साथ कई ठिकानों पर हो रही छापेमारी | Patrika News

जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिग पर NIA का शिकंजा, एक साथ कई ठिकानों पर हो रही छापेमारी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 14, 2023 10:01:40 am

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

NIA Raid in Jammu and Kashmir: टेरर फंडिग के मामले में जम्मू कश्मीर में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का बड़ा एक्शन हो रहा है। राज्य के कई जिलों में एनआईए ने एक साथ छापेमारी अभियान शुरू किया है। अभी छापेमारी के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

nia_raid_image.jpg
NIA conducts raids at multiple locations in Jammu and Kashmir in Terror Funding Case

NIA Raid in Jammu and Kashmir: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) का आज जम्मू कश्मीर में बड़ा एक्शन हो रहा है। मंगलवार सुबह एनआईए के अधिकारियों की टीम ने जम्मू कश्मीर के अलग-अलग जिलों में एक साथ छापेमारी अभियान शुरू किया है। यह छापेमारी टेरर फंडिग, घाटी में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले गठजोड़ का पर्दाफाश करने और राज्य में हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के मामले में की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम में कई ठिकानों पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। छापेमारी से संबंधित विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि टेरर फडिंग के मामले में एनआईए ने जम्मू कश्मीर के एक स्थानीय पत्रकार के घर भी दबिश दी है। उससे पूछताछ की जा रही है। दावा तो यह किया जा रहा है कि स्थानीय पत्रकार को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.