scriptएनआईए ने मुंबई में जाकिर नाइक के आईआरएफ 10 ठिकानों पर छापेमारी | NIA raids 10 premises of Zakir Naik's Islamic Research Foundation in Mumbai | Patrika News

एनआईए ने मुंबई में जाकिर नाइक के आईआरएफ 10 ठिकानों पर छापेमारी

Published: Nov 19, 2016 04:33:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के मुंबई स्थित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) से जुड़े ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की।

Zakir Naik

Zakir Naik

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विवादास्पद इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के मुंबई स्थित इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) से जुड़े ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की।

एनआईए ने भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आईआरएफ के खिलाफ एक दिन पहले ही मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद शनिवार सुबह छापेमारी की गई।
नाइक दुष्प्रचार, सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने और बढ़ावा देने, समुदायों के बीच द्वेष बढ़ाने और आतंकवादी गतिविधियों को सहयोग देने के लिए रडार पर हैं।

एनआईए की टीम ने मुंबई में आईआरएफ और उससे संबद्ध आठ से 10 स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से अब भी तलाशी कर रही है।
एनआईए के एक अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘हम कुछ आवासीय परिसरों और कुछ कार्यालय परिसरों की तलाशी कर रहे हैं।’ नाइक फिलहाल देश से बाहर हैं। वह पिछले कुछ महीनों से यहां नहीं हैं।
बांग्लादेश में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े आतंकवादियों के नाइक के भाषण से प्रेरित होने के आरोपों के बाद से ही आईआरएफ रडार पर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो