नई दिल्लीPublished: Sep 12, 2023 09:34:36 am
Shaitan Prajapat
Symptoms and remedies of Nipah virus : निपाह वायरस चमगादड़ों और सूअर के जरिए इंसानों तक फैलता है। इसमें मरीज को बुखार, सिरदर्द, सांस में तकलीफ, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी और गले में खराश की शिकायत हो सकती है।
How does Nipah virus infection spread : केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार की रात एक बयान में यह जानकारी दी। निपाह वायरस के खतरे को देखते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्च स्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतकों में से एक के रिश्तेदारों को भी ICU में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी कोझिकोड में कई निपाह के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक सर्वे के अनुसार निपाह वायरस अब तक 10 राज्यों मे फैल चुका है। आइए जानते है कैसे फैलता है निपाह वायरस और क्या इसके लक्षण क्या है।