scriptनीतीश ने 2019 में PM की दौड़ से खुद को बताया अलग, बोले-मोदीजी में क्षमता दिखी, इसलिए वे प्रधानमंत्री | Nitish Kumar said I am not in pm race in 2019 election | Patrika News

नीतीश ने 2019 में PM की दौड़ से खुद को बताया अलग, बोले-मोदीजी में क्षमता दिखी, इसलिए वे प्रधानमंत्री

Published: May 15, 2017 03:28:00 pm

Submitted by:

Abhishek Pareek

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी में देश के लोगों को क्षमता दिखी, इसलिए आज वह देश के प्रधानमंत्री हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को कहा कि नरेंद्र मोदी में देश के लोगों को क्षमता दिखी, इसलिए आज वह देश के प्रधानमंत्री हैं। जिसकी क्षमता को लोग पहचानेंगे, वह देश का प्रधानमंत्री होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह आगामी आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं।
यहां ‘लोक संवाद कार्यक्रम’ में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। उन्होंने कहा, ”मैं 2019 के लिए प्रधानमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं। मेरी पार्टी छोटी है। जिसमें क्षमता होगी, वह प्रधानमंत्री होगा। पांच साल पहले किसने सोचा था कि मोदी प्रधानमंत्री होंगे, लेकिन जनता को उनमें क्षमती दिखी और आज वह प्रधानमंत्री हैं। जिसमें क्षमता होगी वह 2019 में आगे आएगा।’
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दोबारा राष्ट्रपति बनाए जाने के विषय में पूछे जाने पर जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, ‘इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। यह तो केंद्र सरकार को सोचना है।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो