नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 03:05:54 pm
Shivam Shukla
नीतीश कुमार के बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दोनों एक दूसरे पर जुबानी आरोप- प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान पर पूरे देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अमार्यादित टिप्पणी को लेकर शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। एनडब्ल्यूसी चीफ रेखा शर्मा ने मंगलवार को एक्स पर नीतीश कुमार की निंदा करते हुए मांफी मांगने की बात कही थी। इसपर प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब देते हुए कहा था कि राजनीति से प्रेरित मैडम आपमें हिम्मत है तो पहले महाराष्ट्र पर कार्रवाई कीजिए।