जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार पुलवामा जिले के नौपोरा लिटर इलाके में ये घटना तब हुई जबपंजाब से मुर्गे ले कर आए ट्रक को अनलोड करने का काम चल रहा था। इस दौरान ट्रक चालक और उसके सहयोगी ओर आतंकवादियों ने गोलियां चला दी। दोनों ही इस घटना में घायल हो गए। पुलिस ने फायरिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "शाम करीब 7.15 बजे, आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय व्यक्तियों पर गोलीबारी की, जिनकी पहचान धीरज दत्त और सुरिंदर सिंह के रूप में हुई।"
स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, "शाम करीब 7.15 बजे, आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय व्यक्तियों पर गोलीबारी की, जिनकी पहचान धीरज दत्त और सुरिंदर सिंह के रूप में हुई।"
बता दें कि इससे पहले पिछले साल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की ओर से आम नागरिकों को निशाना बना रहे थे। पिछले साल अक्टूबर माह में कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकियों ने घर में घुसकर मंजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसमें कई गैर-कश्मीरी घायल हो गए थे। अब एक बार फिर से गैर-कश्मीरियों पर हो रहे हमले ने सवाल खड़े कर दिया है कि कहीं फिर से यहाँ गैर-स्थानीय लोगों को यहाँ निशाना तो नहीं बनाया जा रहा?
यह भी पढ़ें