scriptNow 10th and 12th board exams will be held twice a year | Board Exam: अब साल में दो बार होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, Education Ministry ने जारी किया नोटिफिकेशन | Patrika News

Board Exam: अब साल में दो बार होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, Education Ministry ने जारी किया नोटिफिकेशन

Published: Aug 23, 2023 03:13:17 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Board Exams: अब तक देश में पुरानी शिक्षा पद्धति के मुताबिक देश के सभी राज्यों के बोर्डों और केंद्रीय बोर्डों के बोर्ड एग्जाम साल में 1 बार ही होते है। लेकिन अब यह नियम बदल जाएगा।

 Now 10th and 12th board exams will be held twice a year

भारत के स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 को इंट्रोड्यूस किया था। उसमें सीनियर क्लास के बच्चों के दो बार 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का प्रावधान था। लेकिन कोविड आने के वजह से इस नीति को लागू करने में देरी हो गई थी। लेकिन केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को स्कूली शिक्षा-परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की है।

जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अब वर्ष में दो बार किया जाएगा। साथ ही, स्टूडेंट्स को छूट दी जाएगी कि वे दोनों ही सत्रों की परीक्षाओं में से बेस्ट मार्क्स को फाइनल मान सकते हैं। ये नीति फिलहाल इस साल के बच्चों पर लागू नहीं होगी। यह 2024 में बोर्ड परीक्षा देने वाले बच्चों पर लागू होगी।

अब तक सिर्फ 1 बार होती है बोर्ड परीक्षा

बता दें कि अब तक देश में पुरानी शिक्षा पद्धति के मुताबिक देश के सभी राज्यों के बोर्डों और केंद्रीय बोर्डों के बोर्ड एग्जाम साल में 1 बार ही होते है। हालांकि, स्कूलों द्वारा इंटर्नल एसेंसमेंट और अर्ध-वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय ने नए एग्जाम पैटर्न आधारित बोर्ड परीक्षाएं स्टूडेंट्स की विषयों को लेकर समझ और उनकी प्रतिस्पर्धात्मक उपलब्धियों का मूल्यांकन करेंगी।

मंत्रालय ने माना कि फिलहाल बोर्ड परीक्षाएं महीनों तक किए गए कोचिंग से हुई तैयारियों और छात्रों की याद करने की क्षमता ही परख पाती हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.