19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चिनाब रेलवे ब्रिज शुरू होने से अब कश्मीरी लुटने से बच जाएंगे, जानिए उमर अब्दुला ने क्यों कही ये बात

उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत तब की गई थी जब में स्कूल में पढ़ने जाता था। उस समय मैं 7वीं या 8वीं कक्षा में था।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Photo - IANS)

Chenab Railway Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चिनाब रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कर दिया है। दुनिया के सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी के ऊपर बनाया गया है। पीएम मोदी ने आज कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। घाटी को भारत से जोड़ने वाली यह पहली ट्रेन है। चिनाब रेलवे ब्रिज शुरू होने पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देर आए पर दुरुस्त आए है।

'देर आए दुरुस्त आए'

उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत तब की गई थी जब में स्कूल में पढ़ने जाता था। उस समय मैं 7वीं या 8वीं कक्षा में था। आज मेरे बच्चे स्कूल और कॉलेज छोड़कर काम कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि देर आए पर दुरुस्त आए। आखिरकार हम उस महरले में पहुंच गए जब वजीरे आजम ने रेल का उद्घाटन किया।

अब कश्मीरी लुटने से बच जाएंगे : उमर अब्दुला

जम्मू-कश्मीर सीएम ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों के लिए फायदेमंद होगी और राजमार्ग बंद होने से होने वाले बोझ को काफी हद तक कम करेगी। इससे हम सभी को फायदा होगा। हाईवें बंद होने की वजह से हमारा सामान रूक जाता है, लोगों को आनाजाना भी बंद हो जाता है। ऐसे में समय जहाज वाले हमे लूटना शुरू कर देते है। बर्फबारी की वजह से हाईवें बंद होता है तो जहाज वाले पांच हजार रुपए की टिकट को 20 हजार रुपए में बेचते है। अब वो सारा सिलसिला रूक जाएगा। अब हम सेब, चेरी, मेवा को भी सही तरीके से बाजार तक पहुंचा पाएंगे।

यह भी पढ़ें- कटरा से श्रीनगर इतने घंटे में पहुंचेगी वंदे भारत ट्रेन: ऐसे करें टिकट बुक, जानिए स्टॉपेज और रूट

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर बोला जोरदार हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कटरा में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने चिनाब ब्रिज, अंजनी पुल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।

यह भी पढ़ें- Exclusive: जब नहीं तपता नौतपा…तब मानसून पर क्या पड़ता है असर, जानिए एक्सपर्ट की राय

पाक ने इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर किया वार

पीएम मोदी ने कटरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत दोनों पर वार किया। उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने टूरिस्ट पर हमला किया। टूरिज्म जो लगातार 4-5 साल से बढ़ रहा था। हर साल यहां रिकॉर्ड संख्या में टूरिस्ट आ रहे थे। जिस टूरिज्म से जम्मू-कश्मीर के गरीबों के घर चलते हैं, उसको पाकिस्तान ने निशाना बनाया।