scriptNPCI Guidelines: आपकी UPI ID हो सकती है बंद, 31 दिसंबर तक तुरंत निपटा लीजिए ये काम | NPCI Going Deactivate Google Pay, Paytm, PhonePe, BHIM UPI IDs By December 31 Know Why | Patrika News
राष्ट्रीय

NPCI Guidelines: आपकी UPI ID हो सकती है बंद, 31 दिसंबर तक तुरंत निपटा लीजिए ये काम

NPCI Guidelines:फोन पे हो या फिर भारत पे। गूगल पे हो या फिर पेटीएम। अब किसी भी यूपीआई आईडी का इस्तेमाल अगर एक साल तक नहीं किया गया तो उसे बंद कर दिया जाएगा।

Nov 18, 2023 / 06:37 pm

Anand Mani Tripathi

npci_going_deactivate_google_pay_paytm_phonepe_bhim_upi_ids_by_december_31_know_why.png

NPCI Guidelines:फोन पे हो या फिर भारत पे। गूगल पे हो या फिर पेटीएम। अब किसी भी यूपीआई आईडी का इस्तेमाल अगर एक साल तक नहीं किया गया तो उसे बंद कर दिया जाएगा। इसे लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों और भुगतान से सम्बंधित थर्ड पार्टी एप को निर्देश जारी कर दिया है।

एनपीसीआई ने इसके तहत 31 दिसंबर तक निष्क्रिय आईडी को बंद करने का निर्देश दिया है। ऐसे में 31 दिसंबर से पहले यूपीआइ आइडी ट्रांजेक्शन कर लें। एनपीसीआइ का कहना है कि ऐसा करने से ट्रांजेक्शन और ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे। इस समय देश में हर तीसरा व्यक्ति यूपीआई आईडी के माध्यम से भुगतान कर रहा है।

…इसलिए उठाया कदम

एनपीसीआई ने यह कदम आमजन की आर्थिक सुरक्षा के लिहाज से उठाया है। कई बार यूजर्स अपना मोबाइल नंबर बदल देते हैं लेकिन यूपीआई आईडी को बदलना भूल जाते हैं। जब नंबर काफी लंबे समय से बंद रहता है तो वह किसी और को दे दिया जाता लेकिन वह पुराने यूपीआइ से ही जुड़ा रहता है। इसलिए इससे गलत ट्रांजेक्शन होने का खतरे रहता है।

Hindi News/ National News / NPCI Guidelines: आपकी UPI ID हो सकती है बंद, 31 दिसंबर तक तुरंत निपटा लीजिए ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो