नई दिल्लीPublished: Mar 29, 2023 08:47:16 am
Shaitan Prajapat
शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की आज दिल्ली में बैठक होनी है। एनएसए अजीत डोभाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें चीन और पाकिस्तान के प्रतिनिधि वर्चुअल तरीके से हिस्सा लेंगे।
शंघाई सहयोग संगठन एससीओ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों एनएसए और सुरक्षा अधिकारियों की बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता इस बार भारत कर रहा है। एनएसए अजीत डोभाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें चीन और पाकिस्तान के प्रतिनिधि वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे। इनके अलावा रूस सहित दूसरे सदस्य देशों के एनएसए बैठक में हिस्सा ले रहे है। बता दें कि एससीओ आठ देशों का एक ग्रुप है जिसमें चीन, भारत, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।