scriptNTPC clarified Joshimath landslide and tunnel no relation | एनटीपीसी का जवाब, कहा- जोशीमठ भू-धंसाव और टनल के बीच कोई कनेक्शन नहीं | Patrika News

एनटीपीसी का जवाब, कहा- जोशीमठ भू-धंसाव और टनल के बीच कोई कनेक्शन नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2023 02:54:36 pm

Joshimath landslide जोशीमठ भू-धंसाव के लिए एनटीपीसी को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इस पर एनटीपीसी ने जवाब दिया कि, जोशीमठ भू-धंसाव और टनल के बीच कोई कनेक्शन नहीं है। और अभी बाकी टनल के काम को पूरा करने के लिए हम विस्फोट करेंगे।

ntpc.jpg
एनटीपीसी का जवाब, कहा- जोशीमठ भू-धंसाव और टनल के बीच कोई कनेक्शन नहीं
जोशीमठ भू-धंसाव के लिए स्थानीय लोगों ने एनटीपीसी को जिम्मेदार बताते हुए कहाकि, सुरंग की वजह से शहर डूब रहा है। लगातार निशाने पर रहने के बाद एनटीपीसी ने अपने बचाव में कहाकि, सुरंग का काम जारी रहेगा। और इसके लिए ब्लास्टिंग होगी। एनटीपीसी साफ-साफ कहाकि, जोशीमठ भू-धंसाव और टनल का कोई संबंध नहीं है। एनटीपीसी तपोवन के चीफ जीएम आरपी अहिरवार ने सारे आरोपों को गलत बताया है। साथ ही एनटीपीसी के अतिरिक्त जीएम जियोलॉजी भुवनेश कुमार भी अपने संस्थान के बचाव में आगे आ गए हैं। दोनों अफसरों का कहना है कि, टनल और जोशीमठ भू-धंसाव का आपस में भी कोई संबंध नहीं है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.