नई दिल्लीPublished: Nov 15, 2023 08:52:41 am
Swatantra Mishra
Prithvi Raj Singh Oberoi died: ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन पी.आर.एस. ओबेरॉय का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। पीआरएस को भारत में होटल उद्योग की तस्वीर बदलने का श्रेय जाता है। दिल्ली के कापसहेड़ा में उनका अंतिम संस्कार आज 4 बजे होगा। आइए जानते हैं उनकी शख्सियत के बारे में...
P.R.S. Oberoi, Chairman Emeritus died: ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय ने मंगलवार को 94 वर्ष में आखिरी सांसे ली। उन्होंने 2022 में ईआईएच लिमिटेड का कार्यकारी अध्यक्ष और ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स लिमिटेड का चेयरमैन पद छोड़ दिया था। सुर्खियों से दूर रहने वाले ओबेरॉय को भारत में होटल उद्योग की तस्वीर बदलने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने अपने पिता सरदार मोहन सिंह ओबरॉय के साथ मिलकर ओबेरॉय होटल और रिसॉर्ट ब्रांड को लग्जरी के पर्याय के रूप में स्थापित किया। फ़ोर्ब्स के मुताबिक उनकी संपत्ति करीब 3,829 करोड़ रुपए थी।