एग्जाम सेंटर में जब और परीक्षार्थियों ने अपने साथ पिता-दादा के उम्र वाले अंगद कन्हार को परीक्षा देते देखा तो वो हैरान रह गए. लेकिन विधायक अंगद कन्हार बड़े आराम से पूरे नियम के साथ परीक्षा देते रहे. विधायक ने कहा कि 1978 में कुछ पारिवारिक वजहों ने मैंने पढ़ाई छोड़ दी थी. कुछ दिनों पहले किसी ने बताया कि अब तो 50 वर्ष की उम्र वाले लोग भी परीक्षा देते है. तो मैंने भी परीक्षा देने की ठान ली. उन्होंने कहा कि ऐसे ही पढ़ने या परीक्षा में बैठने की कोई उम्रसीमा नहीं होती है.
यह भी पढ़ेंः 'दसवीं' की रिलीज से पहले नेटफ्लिक्स को Abhishek Bachchan से मांगनी पड़ी माफी, कर दी ऐसी हरकत
रुजंगी हाई स्कूल में बने सेंटर पर विधायक अंगद कन्हार परीक्षा दे रहे हैं. वहां की हेडमास्टर अर्चना बास ने कहा कि हम अपने केंद्र पर बोर्ड परीक्षा आयोजित कर रहे हैं जो ओपन स्कूल परीक्षा है. इस परीक्षा में वैसे लोग शामिल होते हैं, जिन्होंने किसी कारण से अपनी पढ़ाई छोड़ दी हो. उन्होंने बताया कि फूलबनी विधायक सहित हमारे केंद्र में एसआईओएस परीक्षा के लिए 63 छात्र उपस्थित हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः हां करता हूं क्या कर लोग? अभिषेक की फिल्म प्रमोट करने पर अमिताभ बच्चन हुए ट्रोल, तो जाने क्या कहां
विधायक अंगद कन्हार के साथ उनके एक दोस्त भी 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं. विधायक के दोस्त अपने क्षेत्र के सरपंच है. बताया गया कि यह परीक्षा 10 मई तक खत्म होगी. ओडिशा में शुक्रवार से शुरू हुई 10वीं की राज्य बोर्ड परीक्षा में कुल 5.8 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक अगंद कन्हार को फिर से पढ़ाई करने में उनके चालक ने भी प्रेरित किया. विधायक अपने बेटों से कम उम्र के बच्चों के साथ पढ़े और परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.