नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 04:42:29 pm
Prabhanshu Ranjan
Death in Police Recruitment Rally: पुलिस कॉस्टेबल की नौकरी के लिए आयोजित भर्ती में दौड़ लगाते समय 20 साल का एक युवक अचानक गिरा और उसकी मौत हो गई। मामला ओडिशा से सामने आया है। पुलिस और डॉक्टरों की टीम मामले की छानबीन में जुटी है।
Death in Police Recruitment Rally: बीते कुछ दिनों से अचानक मौत की घटनाएं काफी बढ़ी है। लोग नाचते-नाचते, खुशी मनाते, दौड़ते, जिम करते-करते अचानक गिरते है तत्क्षण ही उनकी मौत हो जाती है। ऐसे कई मामले बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से सामने आए है। विशेषज्ञों की नजर में कोरोना के बाद ऐसे में मामलों में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन एक्सपर्ट की टीम भी ऐसी मौतों के कारण को तलाशने में अभी तक असफल रही है। अचानक मौत का एक और मामला अभी सामने आया है। जिसमें पुलिस कॉस्टेबल की नौकरी के लिए आयोजित भर्ती में दौड़ लगाते समय 20 साल का एक युवक अचानक गिरा और उसकी मौत हो गई। मामला ओडिशा से सामने आया है। पुलिस और डॉक्टरों की टीम मामले की छानबीन में जुटी है।