scriptOdisha train accident: 14 years ago on another Black Friday When Coromandel Express derailed | Odisha Train Accident: जब 14 साल पहले इसी तरह 'ब्लैक फ्राइडे' को कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी | Patrika News

Odisha Train Accident: जब 14 साल पहले इसी तरह 'ब्लैक फ्राइडे' को कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी

locationनई दिल्लीPublished: Jun 04, 2023 07:24:40 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे से पूरा देश सहमा हुआ है। इस हादसे ने कोरोमंडल एक्सप्रेस से जुड़े एक और हादसे की यादें ताजा कर दी हैं, जो 2009 में संयोगवश शुक्रवार के ही दिन ओडिशा में हुआ था।

Odisha Train Accident
Odisha Train Accident

Odisha Train Accident: भारत ने शुक्रवार (2 जून) शाम को एक भीषण रेल हादसा हो गया। ओडिशा में बालासोर जिले के पास दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस, बैंगलोर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर से अब तक 280 लोगों की मौत हो गई। वहीं 800 से ज्याा यात्री घायल हो गए। इस हादसे ने कोरोमंडल एक्सप्रेस से जुड़े एक और हादसे की यादें ताजा कर दी हैं, जो 2009 में संयोगवश ओडिशा में ही हुआ था। हैरानी की बात ये है कि वो हादसा भी ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के साथ ही हुआ था। जिस दिन वो हादसा हुआ, वो भी शुक्रवार का ही दिन था। 13 फरवरी, 2009 को यह हादसा हुआ था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.